रस क्या है? What is Rasa and How can one attain Rasa?
रस की प्राप्ति किस प्रकार कथक द्वारा हो सकती है आईए इस विषय पर गुरु पाली चन्द्रा जी से ये सुने, समझे और जाने कि रस को पाने के लिए किस प्रकार का अभ्यास आवश्यक है । गुरु का कहना है कि नृत्य में अपने दर्शकों तक अपनी बात पहूंचाने के लिए उनसे वार्तालाब करना भावों द्वारा कोई आसान काम नहीं । इसलिए इसकी जानकारी, समझ और अभ्यास करना आवश्यक है । अपने नृत्य के प्रदर्शन में अपनी दर्शकों को साथ लेकर चलना हर नृत्यांगना का परं धर्म है ।
हस्तक: हस्त सञ्चालन - हस्तकों का व्याख्यान और प्रदर्शन कथक के प्रारंभिक स्तर के लिए ।
हस्तकों का व्याख्यान और प्रदर्शन कथक के प्रारंभिक शिष्य और शिष्याओं के लिए पाठ 2
नमन हस्तक व्याख्यान और महत्वपूर्णता कथक के प्रारंभिक पाठों के लिए ।
रस क्या है? What is Rasa and How can one attain Rasa?
आलिंगन की आमद प्रदर्शन शिष्यों के साथ | Aalingan Ki Amad Demonstration with the Students