चौगुन का प्रदर्शन शिष्याओं के साथ - तत्कार (पैरों का काम) - तीनताल | Chaugun Demonstration with the Students
गुरु पाली चन्द्रा अपने शिष्याओं के साथ चौगुन का प्रदर्शन कर रहीं हैं । किस प्रकार लय के साथ पैरों का सही संचालन घुरुओं का सही सुर पौरों की धाप की आवाज़ पर नियन्त्रण और शरीर का अंग संचालन तत्कार की समय किस प्रकार किया जाता है इन सभी बातों पर ह़ास ख़याल रखना आवश्यक है । तबले के बोल, तत्कार का आकार, घूंगरों के आवाज़, सभी एक साथ एकाग्रित होकर संम पर मिलने पर अति आनन्दित कर देतें हैं ।
हस्तकों का व्याख्यान और प्रदर्शन कथक के प्रारंभिक शिष्य और शिष्याओं के लिए पाठ 2
पड़हन्त के परिभाषा और उसे लिखने का अंदाज़ | Padhant
हस्तक: हस्त सञ्चालन हस्तकों का व्याख्यान और प्रदर्शन दुगुन में । Learn Kathak Online | Hastaks Movement Vocabulary
स्तिर हस्तक - हत्सक का व्याख्यान और कथक के व्याख्यान कथक के प्रारंभिक पाठ्य क्रम के लिए ।
कथक क्या है ? कथक में घरानों का क्या महत्व है और भारत में कथक का इतिहास तथा उसकी विधियाँ किस प्रकार हुई ?