चौगुन का प्रदर्शन शिष्याओं के साथ - तत्कार (पैरों का काम) - तीनताल | Chaugun Demonstration with the Students
गुरु पाली चन्द्रा अपने शिष्याओं के साथ चौगुन का प्रदर्शन कर रहीं हैं । किस प्रकार लय के साथ पैरों का सही संचालन घुरुओं का सही सुर पौरों की धाप की आवाज़ पर नियन्त्रण और शरीर का अंग संचालन तत्कार की समय किस प्रकार किया जाता है इन सभी बातों पर ह़ास ख़याल रखना आवश्यक है । तबले के बोल, तत्कार का आकार, घूंगरों के आवाज़, सभी एक साथ एकाग्रित होकर संम पर मिलने पर अति आनन्दित कर देतें हैं ।
तत्कार (पैरों का काम) - तीनताल - एगुन का व्याख्यान और उसका प्रदर्शन
हस्तक: हस्त सञ्चालन - हस्तकों का व्याख्यान और प्रदर्शन कथक के प्रारंभिक स्तर के लिए ।
चक्करों के प्रकार: विविध प्रकार के चक्कर और उनमें इस्तमाल किया गया पैरों का काम । । Different Types of Steps
ॐकारं बिंदुसंयुक्तं प्रदर्शन संगीत के साथ | Showcasing Omkara Shloka ‘Omkaram Bindu Samyuktam’ in Kathak
सम प्रदर्शन संगीत के साथ | Sums Demonstration with Music