चौगुन का प्रदर्शन शिष्याओं के साथ - तत्कार (पैरों का काम) - तीनताल | Chaugun Demonstration with the Students
गुरु पाली चन्द्रा अपने शिष्याओं के साथ चौगुन का प्रदर्शन कर रहीं हैं । किस प्रकार लय के साथ पैरों का सही संचालन घुरुओं का सही सुर पौरों की धाप की आवाज़ पर नियन्त्रण और शरीर का अंग संचालन तत्कार की समय किस प्रकार किया जाता है इन सभी बातों पर ह़ास ख़याल रखना आवश्यक है । तबले के बोल, तत्कार का आकार, घूंगरों के आवाज़, सभी एक साथ एकाग्रित होकर संम पर मिलने पर अति आनन्दित कर देतें हैं ।
रस क्या है? What is Rasa and How can one attain Rasa?
परिभाषा और लिखने का अन्दाज़ - तत्कार (पैरों का काम) - तीनताल
कथक क्या है ? कथक में घरानों का क्या महत्व है और भारत में कथक का इतिहास तथा उसकी विधियाँ किस प्रकार हुई ?
चाल का प्रदर्शन - संगीत के साथ |
चक्कर लेने के तरीका प्रदर्शन संगीत के साथ | Chakkars Demonstration