ऊर्द्वा, मध्य और तल हस्त चक्र के व्याख्यान, उसकी महत्वपूर्णता और करने का तरीका | Urdhva Hasta Chakra, Madhya Hasta Chakra and Tala Hasta Chakra Hastaks
इस पाठ्य क्रम में गुरु पाली चन्द्रा ने ऊर्द्वा, मध्य और तल हस्त चक्र के बारे में हमें संपूर्णता से व्याख्यान सहित प्रर्दशन करके दिखाया है । उन्होंने एक एक अंग का संचालन इन मुद्राओं को करते समय धीरे धीरे तोड तोडकर हमें सिखाया है । तीनों ही चक्रों का - ऊर्द्व, मध्य और तल हस्त चक्र हमारे कथक में कई दफा अलग अलग लय और ताल पर इस्तमाल किये जाते हैं । इसलिए इसे सही अन्ताज़ में करना आवश्यक है ।
गुरु वंदना प्रदर्शन संगीत के साथ | Showcasing Guru Vandana Shloka with Music
ॐकारं बिंदुसंयुक्तं - शोलक और उसके मायने | Omkaram Bindu Samyuktam Sloka Meaning
सम प्रदर्शन संगीत के साथ | Sums Demonstration with Music
पड़हन्त का व्याख्यान और प्रदर्शन, संगीत के साथ, कथक के प्रारंभिक स्तर के लिए
कथक की अंदाज़ में शरीर का व्यायाम रियाज़ के पहले और रियाज़ के बाद । कथक प्रारंभिक पाठ्यक्रम गुरु पाली चन्द्रा द्वारा ।