कथक क्या है ? कथक में घरानों का क्या महत्व है और भारत में कथक का इतिहास तथा उसकी विधियाँ किस प्रकार हुई ?
कथक कि दुनिया में पहला कदम लेने से पहले आईए ये जाने कि कथक हे क्या ?
गुरु पाली चन्द्रा कथक के इतिहास को एक सुन्दर कहानी के रूप में प्रस्तुत कर रही है । कथक कथा शब्द से आया है । कथा का मतलब होता है - कहानी । वो इनसान जो कहानी सुनाता है उसे हम कथक कहते है । किस प्रकार कथक मन्दिरों से मुगल दरबारों में आया और फिर कैसे कोठों में रह गया, कैसे हिन्दुस्तान के आज़ादी के बाद सरकार ने अनगिनत केन्द्र खोले जिसमें कथक सिखाया, समझाया और बडाया गया आईए इन सभी मुद्दों पर बात करें ।
गुरु वंदना व्याख्यान क्रम से (पाठ १) | कथक में गुरु वंदना श्लोक का विस्तृत विवरण|
हस्तक: हस्त सञ्चालन हस्तकों का व्याख्यान और प्रदर्शन दुगुन में । Learn Kathak Online | Hastaks Movement Vocabulary
सम प्रदर्शन शिष्यों के साथ | Sums Demonstration with the Students
रंगमंच का टुकड़ा - परिभाषा और नोटेशन | Rangmanch Ka Tukra Definition and notation
तत्कार (पैरों का काम) - तीनताल का व्याख्यान ताली और खाली के साथ