कथक क्या है ? कथक में घरानों का क्या महत्व है और भारत में कथक का इतिहास तथा उसकी विधियाँ किस प्रकार हुई ?
कथक कि दुनिया में पहला कदम लेने से पहले आईए ये जाने कि कथक हे क्या ?
गुरु पाली चन्द्रा कथक के इतिहास को एक सुन्दर कहानी के रूप में प्रस्तुत कर रही है । कथक कथा शब्द से आया है । कथा का मतलब होता है - कहानी । वो इनसान जो कहानी सुनाता है उसे हम कथक कहते है । किस प्रकार कथक मन्दिरों से मुगल दरबारों में आया और फिर कैसे कोठों में रह गया, कैसे हिन्दुस्तान के आज़ादी के बाद सरकार ने अनगिनत केन्द्र खोले जिसमें कथक सिखाया, समझाया और बडाया गया आईए इन सभी मुद्दों पर बात करें ।
कथक का मार्ग दर्शन घुंघरुओं को सही तरीके से कैसे बांधे
रंगमंच का टुकड़ा परिचय | Rangmanch Ka Tukra Introduction in Kathak
आमद व्याख्यान और प्रदर्शन | Amad Explanation and Demonstration
गुरु वंदना प्रदर्शन संगीत के साथ | Showcasing Guru Vandana Shloka with Music
पड़हन्त का व्याख्यान और प्रदर्शन, संगीत के साथ, कथक के प्रारंभिक स्तर के लिए