चक्कर लेने के तरीका प्रदर्शन संगीत के साथ | Chakkars Demonstration
गुरु पाली चन्द्रा तीनों प्रकार के चक्करों को संगीत के साथ एक सुन्दर प्रदर्शन में हमारे लिए इस पाठ्यक्रम में लेकर आयी है । उन्होंने कई लयों पर भी तरह तरह से चक्कर लेने कि टेक्निक को हम तक संगीतमय रूप में पहुंचाया है । चक्करों को करते समय सफाई से अंग संचालन करने से वो और भी खूबसूरत लगता है । चक्कर हमारे कथक नृत्य की पहचान है । इसलिए इसे खूबसूरती के साथ, सावधानी के साथ और लय में करना अनिवार्य हो जाता है ।
आमद व्याख्यान और प्रदर्शन संगीत के साथ | Amad Explanation and Demonstration with music
पलट हस्तक - व्याख्यान और महत्वपूर्णता कथक की प्रारंभिक पाठ्य क्रम के लिए।
रंगमंच का टुकड़ा - प्रदर्शन शिष्यों के साथ | Rangmanch Ka Tukra Demo with the Students
पड़हन्त के परिभाषा और उसे लिखने का अंदाज़ | Padhant
परिभाषा और लिखने का अन्दाज़ - तत्कार (पैरों का काम) - तीनताल