क्या कथक सीखने केलिए उम्र की कोई सीमायें है ? अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
ये सवाल की किस उम्र में कथक शुरू किया जाये अक़्सर पूछा जाता है | गुरु का कहना है की यदि कला के इस सफर की शुरुवात सही और उचित ढंग से की जाए तो उम्र की सीमाओं का कोई बंधन नहीं होता | आईये कला की इस सफर में कथक नृत्य के बारे में ओर जाने, समझे और इसका आनंद लें |
कथक को व्यवसाय के रूप में लेने के लिए क्या उपलब्ध विकल्प है ?
एक प्रोफेशनल कथक नृतक या नृत्यांगना बनने केलिए क्या करना चाहिए ?
क्या किसी प्रकार की छात्रवृत्ति या आर्धिक सहायता कथक के सीखने वालों के लिए उपलब्ध है ?
कथक का रियाज़ करते वक़्त किस तरह की पोशाक पहनना चाहिए ?
कथक का रंगमंच प्रदर्शन करने केलिए कितना समय का प्रशिक्षण लगता है ?